राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित किए गए 712 मामले

गोपालगंज : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर 712 मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक बैंक से संबंधित वाद का निष्पादन हुआ। लोक अदालत को लेकर कुल 12 पीठ का गठन किया गया था। इससे पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एडीजे प्रथम रामसूरत, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्र, सचिव शैलेंद्र तिवारी, अधिवक्ता परवेज हसन तथा जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के सचिव अंबिका प्रसाद चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वाद का निपटारा करने की अपील किया। उद्धाटन समारोह के बाद गठित किए गए पीठ के माध्यम से लंबित वाद के निष्पादन की कार्रवाई शुरू की गई। पूरे दिन चले इस लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक बैंकों से संबंधित वाद का निपटरा किया गया। इस लोक अदालत को लेकर गठित किए गए कुल 12 पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा न्यायालय के कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। जिला विधिज्ञ प्राधिकार के सचिव अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोग अदालत में कुल 712 मामलों को आपसी समझाते के आधार पर निष्पादन किया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार