फर्जी योजना के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

जहानाबाद । प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर और चंदन नगर गांव में फर्जी योजना के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति द्वारा अपने आपको प्रखंड कार्यालय का कर्मी बताकर ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं निबंधन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये ग्रामीणों से वसूले गए। फर्जी कर्मी द्वारा ग्रामीण फूलचंद मांझी, रविद्र मांझी, पाकुन मांझी, श्यामनंदन मांझी, मुन्ना ठाकुर समेत कई लोगों से पैसा ठगा गया है। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि सरकार ने एक योजना चलाई है जिसमें तीन हजार रुपये से रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के उपरांत लाभुकों की बेटी की शादी में 30 हजार रुपये की सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कुछ दिनों के बाद जब वह फर्जी कर्मी गांव नहीं आया तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पता चला कि ऐसी कोई योजना नहीं है। बीडीओ अनिल मिस्त्री ने ग्रामीणों से आवेदन मांगा है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की जानकारी प्रखंड कार्यालय से लें। इस तरह के लोगों के झांसे में न आएं।

पैसा लेकर आवास न बनाने वालों पर गिरेगी गाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार