कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण बगीचा लगाना जरूरी

बीसीसी मॉड्लयू टू के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन स्टेट लेबल ट्रेनिंग अफसर मृदुला कुमार ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण बगीचा लगाना जरूरी है। एचएमएस व एमआरपी को जीविका समूह के माध्यम से व्यवहार परिर्वतन के लिए स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता की जानकारी दी गई। पारिवारिक आहार विविधता अभियान प्रत्येक ग्राम संगठन में मनाने पर जोर दिया गया। राज्य परियोजना प्रबंधक सौम्या नंदा ने पोषण के प्रति लोगों को जागरुक करने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य ठीक रहने से हमारी उत्पादकता बढ़ेगी। डीपीएम राकेश कुमार नीरज ने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता को पूरी तरह से धरातल पर उतारने व व्यवहार परिवर्तन की बात कही। डीआरपी उमापति करण व मेहनाज फातमा ने पांच वर्ष तक के बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियां, उनसे बचाव व घरेलु उपचार के बारे में जानकारी दी। पांच वर्ष तक के बच्चों में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। दस्त व निमोनिया से बचाव के लिये घरेलु उपाय पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य पोषण पदाधिकारी अनिल कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक मधुकर दास थे।
#img#

अन्य समाचार