श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले अनुष्ठान कीर्तन प्रारंभ

प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित मनोरा गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तैयारी को ले रविवार को 24 घंटे का कीर्तन अनुष्ठान किया गया है। हुलासगंज के मठाधीश श्रीरंग रामानुजचार्य जी महाराज के तत्वावधान में पांच दिवसीय यज्ञ होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक हरिवंश सिंह ने बताया कि मनोरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाना है। ग्रामीणों के द्वारा तन-मन-धन से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि 10 फरवरी को प्राण पाठ तथा 11 फरवरी को 9 बजे से जलभरी यात्रा निकाला जाएगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वृंदावन के रास मंडल द्वारा रात्रि में रासलीला एवं दिन में रामलीला एवं विद्वानों के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर सिंह, विभूति नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, विकास शंकर, कामाख्या नारायण सिंह सहित समिति के सदस्यों ने बताया कि मनोरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से ऐतिहासिक यज्ञ का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

सच्चे समाज सुधारक थे संत रैदास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार