मिन्नत खातुन के हत्यारे को नहीं पकड़ सकी पुलिस

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या तेरह की सब्जी व्यवसायी 45 वर्षीय मिन्नत खातुन की हत्या के जिम्मेदार घूरना प्रशासन है। उक्त बातें बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या में चारों ²ष्टिकोण से प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है अगर पूर्व में दिये गए आवेदन पर प्रशासन कार्रवाई की होती तो महिला की हत्या नहीं होती महिला हम लोगों के बीच आज जीवित होती। उन्होंने कहा उसके बाद मृतक महिला की नाबालिग बेटी थाने शिकायत लेकर पहुंची तो घूरना पुलिस ने नाबालिक लड़की को उल्टे हाजत में बंद कर दिया बल्कि लड़की के चाचा मोहम्मद साबिर के कहने पर नाबालिक लड़की को हाजत से बाहर कर दिया। सोनी ने कहा महिला की हत्या का एक सप्ताह होने को चला है लेकिन अब तक प्रशासन नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है। महिला की हत्या से नाराज लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए घूरना प्रशासन के विरुद्ध रोड जाम किये जबकि प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर आरोपियों के उपर अविलंब कार्रवाई करने की बात कहकर मामला को शांत करवा दिया गया। कई दिन बीत गए हैं अभी भी कातिल प्रशासन के पकड़ से दूर है। सोनी ने कहा मैं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एवं अररिया एसपी धूरत सायली से मांग करता हूं लापरवाही बरतने को लेकर घूरना थानाध्यक्ष के उपर जांच कर कार्रवाई की जाय। अन्यथा बजरंग दल के द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इधर मृतका की बेटी दरखशा प्रवीण ने बताया कि एक सप्ताह बीतने को है लेकिन हमारी मां की हत्यारा नहीं पकड़ आया है जबकि पुलिस को पता है की हत्यारा कहां छुपा हुआ है अगर हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तो आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।

रसलपुर में शराब लदी पिकअप वैन बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार