धरहरा के सतघरवा में रायफल, पिस्टल, कारतूस बरामद

-नक्सली संगठन को सप्लाई के लिए इकट्ठा किया गया था हथियार व अन्य सामग्री

-पैक्स अध्यक्ष उदय यादव के गोदाम से बरामद की गई समान
संवाद सूत्र, धरहरा(मुंगेर): धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सतघरवा से पुलिस ने नक्सली को सप्लाई होने वाले रायफल, पिस्टल, कारतूस, नक्सली वर्दी, कंबल सहित भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि डीआइजी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि धरहरा के सतघरवा गांव में नक्सलियों को सप्लाई के लिए हथियार सहित अन्य सामग्रियों को इकट्ठा किया गया है। गुप्त सूचना मिलते ही डीआइजी मनु महाराज के निर्देश के आलोक में एसटीएफ, एजीआर व जिला पुलिस बल ने धरहरा प्रखंड के सतघरवा गांव की लगभग डेढ़ बजे रात में घेराबंदी की। इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक रायफल, एक पिस्टल, 3.15 का 56 राउंड कारतूस, 125 वर्दी का बेल्ट, वर्दी का कंबल 6 बंडल, 47 पिटठू बैग, 38 कंबल, भारी मात्रा में दवाइयां सहित अन्य सामग्री को बरामद करने में सफलता मिली। यह सामान बंगलवा के पैक्स अध्यक्ष उदय यादव के गोदाम से बरामद की गई। गोदाम में ताला लगा हुआ था। खिड़की को तोड़ कर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नक्सली सामग्री को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। बता दें कि नक्सली संगठन से जुड़े लोग नक्सलियों को सप्लाई करने के लिए सामान को एकजुट किया गया था।जिसकी भनक डीआइजी मनु महाराज को मिल गई। नक्सली के साथ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण छापेमारी में भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था। सतघरवा जलाशय से लेकर पहाड़ी इलाकों की पुलिस ने पूरी तरह से नाकेबंदी की थी। रात में एकाएक दर्जनों गाड़ियों का काफिला को देखकर ग्रामीण किसी अनहोनी घटना से सहम गए कि कही फिर नक्सलियों ने हिसक घटनाओं को अंजाम तो नही दिया था। हाल के दिनों में धरहरा प्रखंड के पहाड़ी इलाकों में नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है। और क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की फिराक में है। इस बावत डीआइजी मनु महाराज ने बताया कि नक्सलियों सप्लाई की जानेवाली हथियार, कारतूस, वर्दी के साथ ही अन्य सामग्री को बरामद किया गया। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एक बार डीआइजी मनु महाराज ने नक्सली संगठन से जुड़े लोगों को समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार