मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद। पटना-डोभी फोर लेन के भूधारियों ने रविवार को मुआवजे की मांग को लेकर कार्य स्थल के समीप प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। उनलोगों का कहना था कि हमलोगों को मुआवजा दिए बगैर ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया। जैसे ही रविवार को वहां कार्य आरंभ हुआ वहां के आक्रोशित लोग आ धमके। उनलोगों ने कार्य स्थल पर ही जमकर हंगामा किया। उनलोगों का कहना था कि एनएच-83 के फोर लेन के निर्माण में उनलोगों की जमीन गई है। सरकार द्वारा नंदनपुरा गांव के लोगों को मुआवजे दिए बगैर ही उनके फसल को बर्बाद कर दिया गया। वे लोग राजस्व विभाग के अधिकारी संतोष कुमार तथा अमीन सुनिल कुमार के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे थे। उनलोगों का कहना था कि 30 जनवरी को उनलोगों को नोटिस दी गई थी और यह कहा गया था यदि वे संतुष्ट नहीं हों तो मगध प्रमंडल के आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखें। इस संबंध में अपर समाहर्ता से भी बातचीत हुई थी और फिर 10 फरवरी को उनसे मिलना था। लेकिन इसके पहले ही उनलोगों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा मिले या नहीं मिले फोर लेन के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

काव्य की स्वरलहरियों से गूंजी वाणावर की वादियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार