रेलवे लाइन की मांग को ले होगा धारावाहिक आंदोलन

अरवल। बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड तक अरवल होते हुए रेलवे लाइन बिछाए जाने की मांग कर रहे रेलवे संघर्ष समिति के लोगों का अब धैर्य का बांध टूटने लगा है। इस बार की बजट में रेलवे लाइन का जिक्र जरूर हुआ लेकिन महज 20 करोड़ रूपए की राशि ही प्रस्तावित हुई। इस मामूली राशि में यह परियोजना पूरा होना संभव नहीं है। इसे लेकर संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर धारावाहिक आंदोलन चलाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1980 से ही रेलवे लाइन की मांग की जा रही है। चुनाव के समय हमलोगों को यह आश्वासन भी मिलता है। यह आश्वासन दिया जाता है कि इस बार बिहटा भाया अरवल अनुग्रह नारायण रोड तक रेलवे लाइन बिछा दिया जाएगा लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में भी हमलोगों के साथ छलावा किया गया है जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरूआत 21 फरवरी के प्रतिवाद मार्च से होगा। इसके उपरांत पुतला दहन का कार्यक्रम होगा। 24 फरवरी को हमलोग हाजीपुर जाकर मुख्य प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन के लिए सरकार 35 सौ करोड़ की राशि स्वीकृत करे। इस तरह छलावे से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बच गया है। मौके पर रामप्रवेश यादव, पुण्यदेव विश्वकर्मा, उदय यादव, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, जवाहर प्रसाद गुप्ता, अक्षय कुमार, रंजन यादव, उमेश कुमार, चंदन यादव, अखिलेश कुमार, राहुल मौर्य, गोरख सिंह चंद्रवंशी, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार