युवक की गिरफ्तारी के विरोध में उग्र लोगों ने किया हाईवे जाम

गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव से एक युवक की गिरफ्तारी के बाद उग्र ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते रहे। हाईवे जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा सदर अंचल के सीओ मौके पर पहुंच गए तथा उग्र ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इस बीच करीब दो घंटे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस शनिवार की रात भोजपुरवां गांव में एक आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस को देखकर कुछ युवक भागने लगे। युवकों के भागते देखकर पुलिस ने भोजपुरवां गांव के बुलेट प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को पुलिस अपने साथ नगर थाना लेकर चली गई। इसकी सूचना रविवार की सुबह ग्रामीणों को जैसे ही मिली, ग्रामीण उग्र हो गए तथा हाईवे को जाम पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एनएच 28 को जाम करने की सूचना मिलने के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व सदर सीओ विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा उग्र ग्रामीणों को शांत कराने के बाद जाम को समाप्त कराया। एनएच जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नगर थाने की पुलिस गांव के सीधे-साधे लोगों को जबरन उठा कर उन्हें जेल में डालने का कार्य कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि भोजपुरवां गांव निवासी कुख्यात सरीफ साई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने हुई थी। इसी बीच पुलिस को देखकर सरीफ साई के साथ उसका पड़ोसी बुलेट प्रसाद भी भागने लगा। जिसे पुलिस पकड़ कर पूछताछ के हिरासत में लिया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दहेज के लिए बहू की हत्या में आरोपित ससुर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार