अहियापुर में शराब लदा कंटेनर जब्त

अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। शराब बरामद करते हुए पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 139 पर अहियापुर पेट्रोल पंप के पास जांच अभियान संचालित किया। इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से एक कंटेनर आ रहा था। जिसे पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई। पुलिस ने तत्काल चालक को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्त कर उसमें रखी गई शराब की पेटी की गिनती के लिए सदर थाना लाई। संवाद प्रेषण तक उसकी गिनती नहीं की गई थी। लेकिन चालक से पूछताछ में पता चला कि लगभग 200 कार्टून शराब की बरामदगी हुई है। एसपी राजीव रंजन ने बताया कि शराब लदे कंटेनर से जीपीएस की बरामदगी की गई है। फिलहाल पुलिस जीपीएस की मदद से असली शराब माफिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए विशेष छापेमारी चलाई जा रही है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स तथा अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार ने जप्त कंटेनर के चालक से सघन पूछताछ की।

पब्लिक के साथ रखें बेहतर संबंध ताकि अपराध नियंत्रण में नहीं हो परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार