अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में किरण ने मारी बाजी

सहरसा। स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिग कॉलेज में सोमवार को अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य की विजेता कॉलेज के बीएड सत्र 2019-21 की छात्रा अध्यापिका किरण कुमारी के सम्मान में महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक सह चेयरमैन डॉ.रजनीश रंजन ने बुके और मोमेंटो देकर किरण को सम्मानित किया।

मालूम हो कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय की ओर से राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य खेल प्रतियोगिता पिछले दिनों आयोजित किया गया था। जिसमें ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिग कॉलेज की छात्रा अध्यापिका किरण कुमारी ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय की ओर से शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था। किरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल अठारह विश्वविद्यालय ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था। काफी कठिन मुकाबले में उन्होंने ब्रांज मैडल जीतकर विश्वविद्यालय का स्थान एवं नाम राज्य स्तर पर स्थापित कर खेल के क्षेत्र में अपने महाविद्यालय ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिग कॉलेज का मान बढ़ाया है। इस मौके पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने एक डायरी व पेन देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों पटना में पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय द्वारा अंतर तरंग प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय की बीएड छात्रा अध्यापिका गुलअफसा कमर ने भी भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के प्रतिनिधित्व के तौर पर पेंटिग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित अपने महाविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। उसे भी चेयरमैन के हाथों बुके देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित बीएड एवं डीएलएड की छात्रा अध्यापिकाओं ने भी विजेता छात्रा अध्यापिका को माला पहनाकर उनका अभिवादन करते हुये दोनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, डीएलएड विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया,विनोद विनायक,अंशु कुमार गुप्ता,मिर्जा •ाशिान बेग,नजरे इमाम,निलेश राय सहित अन्य मौजूद थे।
कृषि विभाग के लिपिक के घर चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार