नक्सली हमले की फिराक में, पुलिस प्रशासन चौकस

फालोअप

- हथियार बरामदगी मामले में कुख्यात नक्सली अरविद यादव, पैक्स अध्यक्ष उदय यादव सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज
- नक्सली चंगुल में फंसने से सतघरवा के तीन लोगों की जा चुकी है जान
- अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
संवाद सूत्र, धरहरा(मुंगेर) : प्रखंड के सतघरवा गांव से बरामद हथियार, कारतूस, नक्सली वर्दी मामले में लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष उदय यादव, नक्सली एरिया कमांडर अरविद यादव सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में सतघरवा से बरामद हथियार सहित अन्य सामान नक्सली तक सप्लाई करने की बात कही गई है। बताते चलें कि रविवार को नक्सलियों की पैक्स अध्यक्ष उदय यादव के गोदाम के पास आने की गुप्त सूचना पर डीआइजी मनु महाराज के नेतृत्व में एसटीएफ एजीआर की टीम ने छापामारी कर उदय यादव के गोदाम से एक रायफल, एक दो नाली बंदूक, तीन पिस्टल, 56 राउंड कारतूस, 6 थान वर्दी का कपड़ा, बेल्ट सहित दवाइयां बरामद की। पुलिस की कार्रवाई से एक बार फिर से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। वर्दी का कपड़ा मिलना और बड़े पैमाने वर्दी का बेल्ट, दवाईयां सहित अन्य की बरामदगी से स्पष्ट हो गया है कि नक्सली चुनाव के पूर्व किसी हिसक घटनाओं को अंजाम देकर उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं। करेली नरसंहार के बाद जगह-जगह पुलिस पिकेट और लड़ैयाटांड़ में थाना के स्थापना के बाद नक्सलियों के द्वारा किए जा रहे बेरोकटोक खूनी खेल पर रोक लग गई है। हालांकि समय-समय पर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।
हत्या के प्रयास मामले में पिता व पुत्र को सात-सात वर्ष की सजा यह भी पढ़ें
-----------------------------
सतघरवा के तीन लोगों की जा चुकी है जान
धरहरा में पैठ जमा चुके नक्सलियों ने सतघरवा निवासी जदयू नेता रामचंद्र यादव उसके ममेरे भाई अनिल यादव को रात में घर अगवा कर लिया। इसके बाद बंगलवा बाजार के बीच रोड पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि उस वक्त सतघरवा गांव के दिनेश कोड़ा नक्सली संगठन के एरिया कमांडर थे। बाद में दिनेश नक्सली संगठन को छोड़कर भाजपा से जुड़ गए थे। मौका देखते ही प्रतिद्वंद्वी ने भी विगत वर्ष दिनेश कोड़ा की भी नृशंस हत्या कर दी। सूत्रों की माने तो एक बार फिर नक्सली धरहरा में पैठ जमाना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से नहीं लेती है, तो नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार