स्टेट डेस्क : बेटे ने की बम मारकर पिता की हत्या

जमुई। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत किया जोरी पंचायत के मालडेडीह गांव में बेटे ने पिता की बम मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 51 वर्षीय चोडी यादव उर्फ प्रसिद्ध के रूप में हुई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि चोडी यादव सोमवार की शाम पांच बजे के करीब गांव से सटे मैदान से मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क के समीप उनके बड़े बेटे प्रमोद यादव ने सुतली बम से पिता पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बम विस्फोट में शव के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद हमलावर पुत्र मौके से फरार हो गया।
फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक कल, कई ट्रेनें होगी प्रभावित यह भी पढ़ें
घटना के बाद मृतक की पत्नी बबली देवी, बेटी सीमा देवी और 13 साल के पुत्र सुजीत का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का पुत्र सनकी मिजाज का है। कोट:
घटना की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, चंद्रमंडी
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार