वापस लिए गए सुरक्षा कारणों से दिए गए बॉडीगार्ड

बक्सर : जिले में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें सरकारी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए गए हैं। इस दिशा में गृह विभाग से जारी निर्देश के आलोक में जिन लोगों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए थे उनकी समीक्षा की गई है। जिसके बाद अनेक लोगों को दिए गए सुरक्षा गार्ड वापस ले लिए गए हैं। इस दिशा में की गई कार्रवाई के तहत जिले में तीन लोगों के सुरक्षा गार्ड वापस लिए गए हैं।

इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में जिले में जिन लोगों को सरकारी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए थे उनसे वापस ले लिए गए हैं। इसके तहत अभी तक तीन लोगों को दिए गए सुरक्षा गार्ड वापस बुला लिए गए हैं। जबकि एक व्यक्ति की जरूरत को देखते हुए फिलहाल छोड़ दिया गया है। वहीं, विधि व्यवस्था संधारण की दिशा में दिए गए तमाम लोगों के बॉडी गार्ड वापस बुला लिए गए हैं। इनके अलावा जिले में अभी कई ऐसे रसूखदार व्यक्ति मौजूद हैं जिन्हें सुरक्षा गार्ड देने का आदेश पुलिस मुख्यालय से ही जारी किया गया था। वैसे व्यक्तियों के सुरक्षा गार्ड मुख्यालय के आदेश तक लगातार जारी रहेंगे। हालांकि, इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की दिशा में कुछ आवश्यक संशोधन किए गए हैं। जिनके आधार पर रसूखदार लोगों को दिए गए बॉडीगार्ड का सुरक्षा ऑडिट किया गया है। ऑडिट में कई ऐसे लोगों का खुलासा हुआ जिन्हें अब इसकी कोई जरूरत नहीं थी। जिसके बाद ऐसे लोगों से बॉडीगार्ड वापस लिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके दूसरे चरण में कई अन्य ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों से भी उनके अंगरक्षक छीने जा सकते हैं।
खरहाटांड़ में सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार