शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आयोजित

सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र देव के परिसर में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता रामाशीष सिंह एवं संचालन अजीत कुमार ने किया। बैठक में शामिल सभी शिक्षकों ने 17 फरवरी से बिहार शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक स्वर में समर्थन किया। बैठक में कोर कमिटी का गठन किया गया। जिसमें संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक दलों के अध्यक्षों का एक अध्यक्ष मंडल बनाया गया। बीआरपीएसएस बसंत चौरसिया, पीपीएसएस रंजीत कुमार, पीएसयूएनएसएस अनिल कुमार शामिल है। संयोजक के रूप में नंदकिशोर कुमार, मध्य विद्यालय केसौर, मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वर कुमार, मध्य विद्यालय बनुआ खैरा, उपमीडिया प्रभारी अजीत कुमार विद्यालय हैदरचक को मनोनीत किया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में बालमुकुंद मिश्रा को मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संजय कुमार पांडेय एवं नंदकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की शिक्षकों के प्रति दोहरी नीति एवं सौतेला व्यवहार से सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त है एवं सरकार के खिलाफ मोर्चा तबतक चलता रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांग समान काम समान वेतन नहीं देती। देव प्रखंड के सभी शिक्षक अपनी मांग को लेने के लिए कटिबद्ध है। बैठक में आशुतोष कुमार सिंह, प्रमोद पांडेय, राजकुमार सिंह, प्रकाश लाल, सुनील सिंह राज, देवी दयाल मिश्रा, शशि भूषण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पाठक, उदय कुमार, कमलेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक में प्रदर्शन को बनी रणनीति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार