एटीएम क्लोन तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मधुबनी। एटीएम क्लोन तैयार कर लोगों की बैंक में जमा गाढ़ी कमाई को उड़ाने वाले एक व्यक्ति गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के बारा भारती गांव निवासी आदर्श कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के अन्य गुर्गों को दबोचने के लिए छापेमारी के दौरान एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आदर्श कुमार के पास से एक स्वाइप मशीन, दो मोबाइल व एक इयर फोन भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि रविवार को उच्च विद्यालय, पंडौल के पास स्थित एटीएम से एक व्यक्ति राशि निकासी करने गया था। राशि निकासी के दौरान वहां मौजूद चार अपराधी उस व्यक्ति को सहयोग करने के नाम पर झांसे में लेकर उसके एटीएम कार्ड का स्वाइप मशीन में स्वाइप करने लगा। इसी दौरान एक अपराधी को स्वाइप मशीन के साथ दबोच लिया गया। जबकि तीन अन्य अपराधी फरार हो गया। पकड़े गए अपराधी आदर्श कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका चार व्यक्तियों का एक ग्रुप है। उनका ग्रुप मधुबनी जिले के विभिन्न एटीएम में जाकर सहायता करने के नाम पर लोगों का एटीएम लेकर स्वैप मशीन से स्कैन कर कंप्यूटर के माध्यम से एटीएम का क्लोन तैयार कर राशि निकासी करने की घटना को अंजाम दिया करता है। उन्होंने पुलिस को अपने तीन साथी अपराधियों का नाम भी बताया। यह भी कहा कि उनके गिरोह का मुख्य सरगना मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के ही विशनपुर पाण्डेय निवासी रमेश कुमार रजक उर्फ बैठा है। जिसके पास दो चार पहिया वाहन है, जिसका उपयोग इस गोरखधंधा को अंजाम देने में करता है। एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ कामिनी बाला की नेतृत्व वाली छापेमारी टीम में सदर अंचल इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह आदि थे।

खेल भवन का निर्माण अप्रैल तक करें पूर्ण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार