श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र में माघी पूर्णिया के दिन डोंक व महानंदा नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाकर  पूजा अर्चना की।

बताते चलें कि माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। लेकिन समय के अभाव में निकटवर्तीय नदियों में भी श्रद्धालु की डूबकी लगाई। इस मौके पर पोठिया के मिर्जापुर, जनता हाट, गिल्हाबाड़ी, रायपूर, खरखड़ी, इन्दरपूर, धोबिनिया, छत्तरगाछ, कलियागंज, तैयबपूर और ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिससे माहौल भक्तिमय रहा। वहीं इस उपलक्ष्य पर

इंद्रपुर में भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का विधिवत उद्घाटन छत्तरगाछ मुखिया मु. अबुल कासिम ने किया। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र का रायपूर माघी पूर्णिमा के मौके पर दो दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। इन दोनों प्रखंड के लोग आपसी भाईचारा के साथ मेला का आनंद उठाए। मेले मे बच्चों ने जमकर खरीदारी की।  
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार