कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण की सफलता का लिया संकल्प

सुपौल। विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में 15 फरवरी को होने वाले जदयू के निर्मली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण की सफलता को लेकर सोमवार को चांदपीपर गांव के अरुण यादव के दरवाजे पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष उमेश प्रसाद मंडल ने किया।

जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष, वित्त सचिव तथा पंचायत के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 15 फरवरी को विधानसभा के एक-एक बूथ अध्यक्ष तथा सचिव सहित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बैठक में कहा कि प्रशिक्षण की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समय से स्थल पर जाना अनिवार्य है। बैठक में शिवराम यादव, कारी राम, अरुण यादव, प्रयाग शर्मा, लक्ष्मी मंडल, सदानंद पासवान, राजकिशोर देव, नारायण यादव, सदानंद पासवान, भागवत प्रसाद मंडल, रमेश कुमार मंडल, रामचंद्र यादव, संजय कुमार, भोगी लाल यादव, दुर्गानंद, सदानंद यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में प्रशिक्षण को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है इस कारण वह सभी उसमें शरीक होंगे। बैठक के माध्यम से पूरे प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण में शरीक होने का अनुरोध किया गया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार