पंचायत समिति की बैठक में सवालों से घिरे रहे अधिकारी

गोपालगंज। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक के दौरान अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के सवालों से घिरे रहे। प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एक-एक एजेंडों पर सदस्यों ने अधिकारियों को घंटों घेरे रखा। हर घर-नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जन वितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, गली नली सहित अन्य योजनाओं पर बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने मनरेगा के कनीय अभियंता को मनरेगा कार्यो में शिथिलता को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी पंचायतों के योजनाओं का प्राक्कलन तैयार किया जाए। ताकि मनरेगा के कार्यों में तेजी आ सके। बैठक में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। योजना के तहत वैसे लोगों पर दबाव बनाने को कहा गया जिन लोगों ने सरकारी राशि लेने के बावजूद भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया है। बैठक में बताया गया कि 195 वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण हो चुका है। 185 वार्डों में घर-घर गली-गली योजना भी पूर्ण है। बैठक में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख बच्ची देवी, प्रदीप यादव, सीडीपीओ अनुप्रिया सिंह ,कनीय अभियंता प्रकाश कुमार सिंह, बीडीओ अरविद कुमार गुप्ता के अलावा मुखिया कुंती देवी, अवध किशोरी देवी, शीला देवी, हरिनारायण सिंह, शिवकुमारी देवी, प्रतिमा देवी, सुनील सिंह, प्रमोद यादव, मंजू देवी, आशा देवी, सुनील प्रभाकर, उपेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य पूर्णेन्दु नारायण तिवारी, धर्म माली, हसन जान, बिकू सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार