कमजोर को टारगेट करते हैं कोढ़ा गिरोह के बदमाश

खगड़िया। कटिहार के कोढ़ा गिरोह के बदमाश बैंकों में आने वाले कमजोर किस्म के लोगों को टारगेट करते हैं। उक्त गांव के कई युवक झपटमार गिरोह में शामिल हैं।

जेल में बंद शातिर प्रेम यादव ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में कई राज उगले हैं। गोगरी पुलिस द्वारा बीते 17 जनवरी को उक्त गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें प्रेम यादव भी शामिल है। प्रेम ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि झपटमारी करने को लेकर दो सदस्यों के साथ वह बाइक से चलता है। वह बैंकों पर निगाह रखता है और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को वह अक्सर शिकार बनाता है। ऐसे लोगों का वह बैंकों से ही उसका पीछा करता है। ऐसे लोग अक्सर ऑटो अथवा रिक्शा से चलते हैं। कमजोर ग्राहक से वह पैसे से भरा थैला अथवा बैग झपटता है और तेजी से भाग निकलता है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि जहां सीसीटीवी कैमरा होता है वहां घटना को अंजाम देने से परहेज किया जाता है और घटना करने के दौरान वह बीस और दस का कई नोट रखता है। कोई बाइक से उसका यदि पीछा करता है तो बीस और दस का नोट वह हवा में उड़ा देता है। पीछा करने वाले रुपये चुनने में लग जाते हैं और वह आसानी से भाग निकलता है। उसने कबूल किया कि वह अपने दोस्तों के संग कई बार घटना को अंजाम दे चुका है। उसने यह भी बताया कि खगड़िया के अलावा कटिहार, पूर्णियां, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर, सुपौल एवं बंगाल में भी कई घटनाओं को गिरोह के सदस्य अंजाम दे चुका है। उसने बताया कि सितंबर 19 में गोगरी के युनियन बैंक में एक महिला से 45 हजार उड़ाया था। अक्टूबर में जमालपुर स्टेट बैंक के समीप, नवंबर में यूनियन बैंक, दिसंबर में बैंक आफ इंडिया जमालपुर के समीप घटना को अंजाम दिया था। महेशखूंट बैंक से दो लाख 17 हजार निकाल कर जा रहे पति-पत्नी से भी छीना था। इधर, गोगरी एसडीपीओ पीके झा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर जेल में बंद शातिरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
गैस पाइप लाइन के मजदूरों के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार