संघ भवन में चल रहा है शिक्षकों का वेतन निर्धारण

बेगूसराय। जिले के सभी 84 राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों के  सेवानिवृत्त तथा कार्यरत सहायक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को एमएसीपीएस का लाभ दिलाने के लिए जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में वेतन निर्धारण का कार्य चल रहा है। जो आगामी 15 फरवरी तक चलेगा।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय ने बताया कि एक जनवरी 2009 से देय एमएसीपीएस लाभ के लिए इस कार्य को आरंभ किया गया था। यह विगत सात फरवरी से ही संघ भवन में चल रहा है। उन्होंने बताया कि  क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल से सभी 565 सहायक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को 10, 20, 30 वर्षीय एमएसीपीएस (रूपान्तरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) का लाभ देने का अधिसूचना निर्गत हो चुका है। सभी संबंधित  सहायक शिक्षक, प्रधानाध्यापक वेतन निर्धारण प्रपत्र भरवाने हेतु बेगूसराय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में मूल सेवा पुस्तिका के साथ  आकर वेतन निर्धारण कराना  सुनिश्चित करेंगे। ताकि डीपीओ स्थापना से प्रतिहस्ताक्षर करा कर  आरडीडीइ मुंगेर को ससमय भेजा जा सके। उन्होंने ने कहा कि निकाली गई सूची में यदि किसी शिक्षक अथवा प्राधानाध्यापक में को किसी तरह की अशुद्धि मिलती है तो वे इसकी लिखित संघ कार्यालय में जमा कराएंगे, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
समर्पण दिवस के रूप में मनी दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार