नागालैंड से जारी आ‌र्म्स लाइसेंस फिर जांच के घेरे में

मधुबनी। नागालैंड से जारी लाइसेंस पर बड़ी संख्या में आ‌र्म्स व कारतूस खरीदे जाने से विशेष शाखा अलर्ट हो गई है। इन लाइसेंसों को जांच के दायरे में लाते हुए विशेष शाखा ने राज्य के सभी जिले के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। इसमें कहा गया है कि नागालैंड से बड़ी संख्या में आ‌र्म्स लाइसेंस जारी किए गए हैं। इन लाइसेंसों पर हाल के वर्षो में काफी संख्या में राइफल, पिस्टल आदि की खरीद की जा रही है। इसे देखते हुए इन लाइसेंसों की जांच आवश्यक है।

पत्र में विशेष रूप से मुजफ्फरपुर जिले का भी जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि इस जिले में नगर थाना के चंदवारा, काजी मोहम्मदपुर थाना के अतरदह, मनियारी थाना के चक भिक्खी, कांटी थाना के बथनाहा आदि जगहों के लोग आसानी से नागालैंड से लाइसेंस ले रहे हैं। अन्य जिलों में नगालैंड से आ‌र्म्स लाइसेंस लिए गए हैं। मालूम हो कि नगालैंड से जारी आ‌र्म्स लाइसेंस के बड़ी संख्या में फर्जी होने की आशंका पर इसकी जांच की जा रही है। इसमें फर्जी मुहर व दस्तखत का इस्तेमाल कर लाइसेंस जारी कर दिए गए थे।
उन्नत खेती के लिए कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल यह भी पढ़ें
इन बिदुओं पर जांच कर मांगी रिपोर्ट
- नागालैंड से जारी अनुज्ञप्तधारी अगर बिहार में निवास कर रहा हो आ‌र्म्स रूल्स के अनुसार नियमों का पालन हो रहा है या नहीं
- थाना अभिलेख व जिला शस्त्र शाखा में इंट्री की गई है या नहीं
- नगालैंड से जारी लाइसेंस का जिले में वैलीडिटेशन किया गया या नहीं
- जारी लाइसेंस के संबंध में लाइसेंसधारी का स्थाई पता का सत्यापन हुआ है अथवा नहीं
- लाइसेंसधारी को यूआइएन (विशिष्ट पहचान संख्या) प्राप्त हुआ है अथवा नहीं
- दूसरे राज्य से जारी लाइसेंस को जिले में नियमित करने के आवेदन की गहराई से जांच की जाए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार