सवारी गाड़ी से पकड़े गए 15 वेंडर

जहानाबाद । पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन पर 63248 एवं 63249 सवारी गाड़ी में आरपीएफ ने छापेमारी कर अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे 15 वेंडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को पटना स्थित रेल कोर्ट के समक्ष भेजा गया है। इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती नशाखुरानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है। बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद अनाधिकृत रूप से वेंडरों द्वारा खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही है। रोक लगाने के उद्देश्य से दारोगा मनीष कुमार के नेतृत्व में सवारी गाड़ी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उनलोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि महिला बोगी, विकलांग बोगी, वफर, पायदान तथा ट्रेन के छत पर बैठकर यात्रा करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार