लापरवाही के आरोप में ट्रैफिक प्रभारी निलंबित

आरा। भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में ट्रैफिक प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है। बताया जाता हैं कि सोमवार को धरहरा पुल के पास भीषण जाम लगा हुआ था। जिसकी शिकायत एसपी को मिली थी। इस दौरान एसपी ने डीएसपी से लेकर संबंधित ट्रैफिक थाना को तत्काल पहुंच कर जाम हटाने का निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार एसपी के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी वहां पहुंच गए थे। लेकिन, ट्रैफिक के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह वहां नहीं पहुंचे थे। इस दौरान संज्ञान में मामला आने पर एसपी ने ट्रैफिक प्रभारी से पूछताछ की थी। जिस पर ट्रैफिक प्रभारी द्वारा यह बताया गया था कि वे थाने पर है। लेकिन, जीपीएस से लोकेशन पुलिस लाइन बता रहा था। जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार