इंटर परीक्षा के आठवें दिन 563 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मधेपुरा। इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को जिले के सभी 35 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मंगलवार को परीक्षा के दौरान प्रथम पाली से दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। पहली पाली के परीक्षा के दौरान अपग्रेड हाई स्कूल उदा उदाकिशुनगंज से दो छात्रा परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। पहली पाली में एनआरबी एवं द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। वहीं पहली पाली में 553 एवं द्वितीय पाली में कुल 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली की परीक्षा में 16484 में 15931 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 211 में 201 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

जांच परीक्षा 13 व 14 मार्च को यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार