आठवें दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा

खगड़िया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को महेशखूंट में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। प्रथम पाली में एनआरबी डेढ़ घंटे की परीक्षा व द्वितीय पाली में दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। आठवें दिन एसपीएम परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 752 में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में मात्र आठ परीक्षार्थी ही थे। चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय महेशखूंट केंद्र पर प्रथम पाली में 298 में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 14 में एक अनुपस्थित रहे। जवाहर इंटर विद्यालय महेशखूंट में प्रथम पाली की परीक्षा में 499 में 6 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 10 के विरुद्ध सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी परीक्षा का जायजा लेते रहे।

गैस पाइप लाइन के मजदूरों के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार