इंटर परीक्षा में कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी निष्कासित



जिले के 51 केंद्रों पर शुरू इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को आठवें दिन भी शांतिपूर्ण रही है। सभी केंद्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा रही। जिस कारण केंद्र के बाहर जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं अंदर भी पूरी तरह से शांतिपूर्ण परीक्षा चली। नकल करने वालों के साथ पूरी तरह सख्ती बरती गई। पहली पाली में 27355 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 627 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 1231 परीक्षार्थियों ने भाग लिया व 26 अनुपस्थित रहे। विभिन्न केंद्रों से कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।
कोरम के अभाव मे पंचायत समिति की बैठक स्थगित यह भी पढ़ें
डीईओ प्रेमचंद्र समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। उनके पास रहे गेस पेपर व चिट पुर्जा को जब्त किया गया। परीक्षार्थियों को नंगे पैर या फिर चप्पल पहनकर ही केंद्र के अंदर जाना पड़ा। डीईओ सह जिला परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिले के 51 केंद्रों पर सुरक्षा के बीच इंटर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। आठवें दिन पहली पाली में एनआरबी हिदी, जबकि दूसरी पाली में तर्कशास्त्र की परीक्षा ली गई। दोनों पाली मिलाकर आज कुल 28586 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 655 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में सासाराम के बाल विकास विद्यालय केंद्र से पांच परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार