सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, शहर की बिगड़ी सूरत

गोपालगंज : दैनिक मजदूर पर काम करने वाले सफाई कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को लगातार 11वें दिन भी जारी रही। इस दौरान नगर परिषद के मजदूर शहर के अंबेडकर चौक पर धरना पर बैठे तथा नगर विकास व आवास विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उधर मजदूरों की हड़ताल के कारण पूरा शहर कचरे में तब्दील हो गया है। सड़क किनारे जमा कचरे से उठती बदबू के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ने लगी है।

जानकारी के अनुसार नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की ओर से एक फरवरी से दैनिक सफाई कर्मियों की सेवा रद करने का आदेश देते हुए आउटसोर्सिंग पर कार्य करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद एक फरवरी से नगर परिषद सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हालांकि इस बीच नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने इस आदेश को तत्काल स्थगित करने का आदेश जारी किया। लेकिन इसके बाद भी सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटे। लगातार 11वें दिन मंगलवार को भी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रही। इसी बीच सफाई कर्मियों ने अपने हाथ में झाडू लेकर नगर परिषद गोपालगंज के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इधर सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की सड़कें कचरे से पट गई हैं। जगह-जगह कूड़ा कचरा से उठती बदबू से राहगीर व स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। हड़ताल के दौरान सफाई कर्मी शहर के अंबेडकर चौक पर अपनी मांग के समर्थन में धरना दे रहे है। शहर में सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने के कारण नगर परिषद पर भी लोग उंगली उठाने लगे हैं।
छात्रा की हत्या के बाद जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार