नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने फूंका मंत्री का पुतला

मधुबनी। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद इकाई के तत्वावधान में मांगों को लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा का पुतला दहन किया गया। स्थानीय रैन बसेरा के सामने पुतला दहन के मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के सचिव मोहन मंडल ने कहा कि राज्य के विभिन्न नगर पंचायत, नगर परिषद तथा नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को जबरन हटाया जा रहा है। इसके खिलाफ 14 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष राम औतार राम, राम खेलावन पासवान, मुन्नी देवी, हीरा देवी, अंबिका देवी, मुन्नी देवी, राजू राम, अशोक राम, अशोक मल्लिक सहित नगर परिषद के अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे।

नागालैंड से जारी आ‌र्म्स लाइसेंस फिर जांच के घेरे में यह भी पढ़ें
--------------------
वेतन को लेकर 25 से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद इकाई के सचिव मोहन मंडल द्वारा नगर परिषद के मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र देकर नौ माह के बकाए वेतन भुगतान की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार करते हुए 25 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बकाए वेतन का भुगतान नहीं होने से कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है। इधर नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की सफाई कार्य देख रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का दिसंबर तक के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार