महाशिवरात्रि पर अमन-चैन कायम रखने की अपील

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देवकुंड के पुरानी थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने की अपील की। श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर की जाने वाली व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा हुई। जनप्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ताओं ने सुझाव रखा कि मेलास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी साथ ही तालाब और मंदिर परिसर में शिवरात्रि पर सुबह से ही पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। लाइट व पेयजल का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शिव बारात के दौरान अश्लील गाने कतई नहीं बजेंगे। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, एएसआइ तारकेश्वर तिवारी, एएसआइ विलास पासवान, मठाधीश कन्हैयानंद पुरी, मैनेजर विकास कुमार, शशिभूषण द्विवेदी, पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, सीएसपी प्रबंधक अनिल कुमार, समाजसेवी कमलेश सिंह, मृत्युंजय पांडेय, दुर्गेश द्विवेदी, अरविद शर्मा, अधिवक्ता सुरेश सिंह, प्रफुल्ल पासवान, राहुल कुमार उपस्थित रहे।

रविदास जयंती पर भजन संकीर्तन का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार