सीआरपीएफ जवान मोजाहिद की शहादत पर सीआरपीएफ को गर्व : कमांडेंट

आरा: जम्मू- कश्मीर में 12 फरवरी 2018 को आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए पीरो निवासी सीआरपीएफ जवान मोजाहिद खान की दूसरी बरसी के मौके पर बुधवार को पीरो के पड़ाव मैदान में विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह ने कहा कि देश के लिए शहादत देना गर्व की बात है। पीरो के लाल मोजाहिद ने देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति देकर हमें हमेशा गौरव की अनुभूति करने का अवसर दिया है। देश के लिए शहादत देने वाले सभी वीर जवानों का पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा। सीआरपीएफ की 74 वी बटालियन कोईलवर के डिप्टी कमांडेंट पीर मोहम्मद ने कहा कि मोजाहिद की शाहदत पर सीआरपीएफ को भी गर्व है.मोजाहिद ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों के मंसूबों को नाकाम किया। इस मौके पर वीर शहीद रमेश रंजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व जिला पार्षद लालबिहारी यादव, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर उ़र्फ दरोगा, मदन यादव, सलाम कुरैशी, सरफराज खान, जसीम खान, चितामणि गुप्ता, बुधन चौधरी, मेराज खान, अजमेर खान समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शहीद मोजाहिद और शहीद रमेश रंजन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी।

कोइलवर पुल का एक लेन चालू होगा अप्रैल तक : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार