असामाजिक तत्वों ने गोली मारकर की ट्रक मालिक की हत्या

बेगूसराय : मंगलवार की रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र रोड काली मंदिर गली के समीप अपराधियों ने शोकहरा पंचायत दो निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी 53 वर्षीय रविन्द्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक का सिर कुचल दिया गया। रात 10 बजे वे अपने छोटे भाई सुरेन्द्र राय के साथ बरौनी जंक्शन गए थे। छोटे भाई उन्हें छोड़ कर घर लौट गए थे। समस्तीपुर से वे अपने बहनोई के साथ दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन बरौनी जंक्शन पर दिल्ली की ट्रेन रद होने की सूचना के बाद वापस घर लौट रहे थे। मौैके पर पहुंचे फुलवड़िया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने इसे दुर्घटना मानते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गए। बुधवार की सुबह मृतक के स्वजन समेत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों में भी हत्या व दुर्घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा होती रही। एक्सरे में मिली गोली, डीएसपी ने की मौके पर जांच :

कायाकल्प टीम ने सदर अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा यह भी पढ़ें
घटना के बाद पुलिस इसे दुर्घटना मानती रही, जबकि स्वजन हत्या की बात कहते रहे। हत्या की बात का खुलासा तब हुआ जब सदर अस्पताल में एक्सरे के दौरान मृतक के सिर में गोली पाए जाने की बात सामने आई। जबकि घटना के बाद से ही स्वजन हत्या की बात कह रहे थे, लेकिन पुलिस इसे मानने को तैयार नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने घटनास्थल के इर्द-गिर्द (राजेंद्र रोड) एवं बरौनी जंक्शन स्थित स्टैंड पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें तो हत्यारे को व्यवसायी की गतिविधियों की पल-पल की जानकारी थी। हत्या में किसी अपनों के हाथ होने के संदेह भी व्यक्त किए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार