रेलवे परियोजना को लेकर होगा आंदोलन

बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति के औरंगाबाद संयोजक अजय कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भारत सरकार द्वारा रेलवे में 12 सौ करोड़ रुपए की राशि में से बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए मात्र 20 लाख रुपया देना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है जबकि पिछले बजट 2019 में 25 करोड़ की राशि दी गयी थी। लगातार आंदोलन करने के बाद भी न तो एनडीए के चारों सांसदों द्वारा कोई सकारात्मक पहल की जा रही है और न ही सरकार द्वारा पर्याप्त राशि दी जा रही है अगर सरकार का इसी प्रकार का रवैया रहा तो रेलवे लाइन संघर्ष समिति इस आंदोलन को और तेज करेगी। पर्याप्त राशि और कार्य शुरू कराने की अनुमति नहीं प्राप्त होती है तो अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन को जाम करते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर सत्येंद्र कुशवाहा, राम प्रवेश सिंह, राजू रंजन, रवि यादव, प्रकाश चंद्र, सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा व सद्भावना : सांसद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार