सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों में एक की हुई पहचान

आरा: नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा मोड़ -न्यू पुलिस लाइन रोड में दो महीना पहले घटित सीमेंट-गिट्टी व्यवसायी हरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए अहम क्लू हाथ लगा है। फूटेज में कैद बाइक सवार दो संदिग्धों में से एक की पहचान लगभग कर ली गई है। सूत्रों की मानें तो वह पेशे से बाइक मैकेनिक बताया जाता है। लेकिन, उसका संगत अपराधियों रहा है। पुलिस अब उसे दबोचने के प्रयास में लगी हुई है। गौरतलब हो कि इस कांड के चार से पांच संदिग्धों का चेहरा कैद हुआ था। इनमें दो शूटर भी थे। जिनकी हत्या में संलिप्तता की बात अभी तक की जांच में सामने आ रही है। हालांकि, चेहरा पर मफलर लगाए होने के कारण पहचान करने में असुविधा हो रही थी। लेकिन, पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर समेत कद-काठी और हुलिया के जरिए उनमें से एक को चिन्हित कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद कांड का पर्दाफाश हो जाएगा।


--
बाइक शो रूम के ईर्द-गिर्द ही बनी थी प्लानिग
शहर के चंदवा मोड़ निवासी सीमेंट-छड़ व्यवसायी हरेंद्र सिंह की हत्या की साजिश दुकान के पास स्थित एक बाइक शो रूम के ईर्द-गिर्द ही घात लगाकर रची गई थी। यह संकेत जांच में लगी पुलिस को सीसीटीवी फूटेज से ही मिले है। फूटेज में काले रंग की हीरो होंडा बाइक पर सवार अपराधी शो रूम के ही आसपास खड़े होकर दुकानदार हरेन्द्र की रेकी करते साफ तौर पर दिखाई दे रहे है। बाद में उनके पास पीठू बैग लिए दो और संदिग्ध युवक आए थे। जिनके द्वारा हथियार उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आ रही है। बाद में जब व्यवसायी हरेंद्र सिंह अपनी बाइक से अकेले दुकान बंद कर घर जाने लगे तो रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी । --
आलू कारोबारी की हत्या में विष्णु नगर के अपराधी पर संदेह यह भी पढ़ें
दो महीने से पुलिस के लिए चुनौती बना हत्याकांड
सीमेंट व्यवसायी हरेंद्र सिंह की हत्या का राज खोलना पुलिस के लिए करीब दो महीने से चुनौती बना हुआ है। पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। सीमेंट व्यवसायी के परिजनों द्वारा किसी से दुश्मनी और किसी तरह का विवाद होने से इनकार किये जाने के बाद पुलिस दो-तीन और बिदुओं पर जांच कर रही है। इनमें बाइक चोरी करने के संदेह में एक युवक को थप्पड़ मारे जाने व जमीन संबंधी विवाद शामिल हैं, लेकिन काफी प्रयास के बाद पुलिस को इस एंगल से भी कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है। इसके बाद पुलिस तकनीकी आधार पर भी मामले की तफ्तीश में जुटी है। इसके लिए मोबाइल सीडीआर भी निकाला गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा। --
पुलिस को अशंका, पर्दे के पीछे और भी चेहरे सीसीटीवी फूटेज में चार से पांच अपराधी जरूर नजर आ रहे है। लेकिन, पुलिस को आशंका हैं कि हत्या के पीछे इस साजिश में पर्दे के पीछे भी और भी चेहरे है। पुलिस इस बिदु पर भी गहराई से तफ्तीश कर रही है। पर्दे के पीछे के साजिशकर्ता को बेनकाब करने के लिए पुलिस हर ऐंगल पर छानबीन कर रही है। मालूम हो कि 21 दिसंबर 2019 को पूरे दिन बंद व जाम से जूझ रही पुलिस शाम को फुर्सत में आयी थी, तभी चंदवा-पुलिस लाइन रोड में जगजीवन कॉलेज के समीप सीमेंट व्यवसायी हरेंद्र सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई थी। घटना के समय व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर बाइक घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी थी। इसमें व्यवसायी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस सिलसिले में व्यवसायी के भतीजे के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
-- जेल से जमानत पर छूटे एक संदिग्ध पर भी साजिश में शामिल होने का शक
जेल से जमानत पर छूटकर बाहर एक अपराधी पर भी पुलिस को साजिश में शामिल होने का शक है। पुलिस ने उसे चिह्नित कर लिया है। दुकान के आसपास तो नहीं, लेकिन, घर के आसपास के फूटेज में उसका चेहरा जरूर कैद हुआ है। केस का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस ने दुकान के आसपास के अलावा चंदवा मोड़ी एटीएम गली के पास का भी सीसीटीवी फूटेज निकलवाया है। पुलिस का मानना हैं कि घटना के दिन घर से लेकर दुकान तक रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार