मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड में कुख्यात बमबम महतो का पुत्र रणवीर गिरफ्तार

बेगूसराय : नावकोठी थाना क्षेत्र की समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड में विशेष छापेमारी दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार की रात पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित बमबम महतो के पुत्र रणवीर कुमार को समसा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने गोली मारने की बात स्वीकार की है साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताए हैं जो पूर्व से इस मामले में नामजद भी हैं। नावकोठी व डंडारी थाना में दर्ज तीन मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने वाले कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस मामले में पुलिस छह फरवरी की रात परिहारा स्थित एक चिमनी से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुखिया के स्वजनों ने पूर्व मुखिया समेत 21 आरोपितों को नामजद किया है।

कायाकल्प टीम ने सदर अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा यह भी पढ़ें
बुधवार को एसपी अवकाश कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया हत्याकांड के खुलासे व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बलिया डीएसपी अंजनी कुमार व बखरी डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में बलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार की विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी। टीम ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी में सफलता पाई है। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व सघन पूछताछ के लिए गिरफ्तार अपराधी को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार