प्लस टू इस्लामिया स्कूल में बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास

सहरसा। बनमाईटहरी प्रखंड स्थित प्लस टू इस्लामिया हाईस्कूल सिमरीबख्तियारपुर के विद्यार्थियों को जल्द ही छात्रावास की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि ने स्कूल पहुंचकर प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए स्कूल की खाली जमीन का निरीक्षण किया। जिसमें स्कूल प्रबंधन के निगरानी में वर्तमान में खेतीबाड़ी की जा रही है। उन्होंने जमीन के संबंध में स्कूल के प्राचार्य मो. तनवीर आलम से पूछताछ किया। जिसपर प्राचार्य बताया कि स्कूल को कुल 9 एकड़ 23 डिसमिल जमीन उपलब्ध है। कुल जमीन में से करीब ढ़ाई बीघा जमीन पर वर्तमान में स्कूल बना हुआ है। इसके बाद बची सभी जमीन खाली पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र तथा छात्राओं के लिए अगर अलग-अलग 400 बेड का छात्रावास बनेगा तो इसके लिए भी जमीन उपलब्ध है। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल के तरफ से छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। उसी के लिए जमीन की जांच-पड़ताल की गई है। उन्होंने प्राचार्य को जल्द जमीन संबंधी अद्यतन रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। मौके पर स्कूल के प्राचार्य के अलावा शिक्षक मो. युसूफ आलम तथा मो मंजूर खान मौजूद थे।

मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार