सड़क लूटपाट मामले का खड़गपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): खड़गपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई सड़क लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में लूटी गई मोबाइल व बाइक बरामद कर ली गई है। प्रेस कांफ्रेंस कर इस आशय की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि खड़गपुर- तारापुर मुख्य पथ के ताजपुर जाने वाली सड़क मोड़ के समीप 23 जनवरी को लूटपाट की घटना घटित हुई थी। लूटपाट के शिकार भगत चौकी निवासी विशाल कुमार अपने बाइक बीआर 08 एफ 0980 से अपने रिश्तेदार के घर टेटिया बम्बर जा रहे थे कि अपराधियों द्वारा बाइक, मोबाइल, 44 सौ रुपया नगद लूट लिया। इसको लेकर पीड़ित के बयान पर खड़गपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। लूटे गए मोबाइल के आधार पर अनुसंधान आरंभ किया गया। जहां लूटी गई मोबाइल बरूई निवासी मनोहर बिद के पास से बरामद की गई। मनोहर बिद की निशानदेही पर खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत बलकुंडा गांव निवासी अर्जुन कुमार जो कि वर्तमान में अपने ससुराल बरूई में रहता है तथा बरूई निवासी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद तीनों के निशानदेही के आधार पर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर बेलदारी टोला में छापेमारी कर लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। पूछताछ में तीनों अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ-साथ अपने गिरोह के कई सदस्यों के भी नाम बताए हैं। गिरफ्तार मिथुन कुमार की तलाश तारापुर पुलिस को भी एक मामले में थी। इस अभियान में थानाध्यक्ष खड़गपुर मिटू कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पूछताछ के बाद तीनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है। इस अवसर पर एएसआइ हरिराम दुबे, थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौजूद थे।

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार