शिक्षा से ही व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है : मंत्री

गोपालगंज : कोई भी समाज अपने पूर्वजों और गुरुओं के सम्मान देने और उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ता है। जो समाज अपने पूर्वजों के बताए हुए रास्तों पर चलता है, वह हमेशा आगे बढ़ता है। सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबवा में समाजसेवी स्वर्गीय नंद किशोर राय की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सह छात्र सम्मान समारोह के दौरान कहा की शिक्षा सिर्फ डिग्रियां लेना और नंबर प्राप्त करना ही नहीं है। सही शिक्षा वह है जिससे एक व्यक्ति का चरित्र निर्माण हो।

हजियापुर में बैंक कर्मी पर धारदार हथियार से हमला यह भी पढ़ें
उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों से कहा कि आज मानव के लिए पर्यावरण एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसे बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसको लेकर सरकार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चला रही है। जिसमें सभी को अपनी भागीदारी दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि तमाम लोग जल जीवन हरियाली से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र सिंह ने कहा की शिक्षा वह बहुमूल्य धरोहर है जिससे कोई भी व्यक्ति समाज और देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने सुनंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लोगों के लिए एक प्रेरणा बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बदलाव के दौर में अपनी संस्कृति को बचाना और जमीन से जुड़े रहकर देश के विकास में योगदान देना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वर्गीय नंद किशोर राय को याद करते हुए सांसद ने कहा की सरकारी सेवा में रहते हुए और उसके बाद सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्होंने जिस तरह शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया वह औरों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा स्त्रोत है। इस मौके पर विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय ने कहा कि एक माता और पिता का यह धर्म है कि वह एक योग्य व चरित्रवान व्यक्ति को पुत्र के रूप में सजाएं और सवारे। माता-पिता के प्रति सम्मान रखने वाला पुत्र ही समाज और देश के महान और स्वाभिमान की भी रक्षा कर सकता है। इस मौके पर बलथरी गांव निवासी ज्ञान जी पाठक, तारा नाराहवा गांव निवासी कैलाशपति मिश्रा, तारा नाराहवा गांव के ही राजेश्वर राय, मैरवा गांव के परशुराम राय, पंचदेवरी प्रखंड के कोईसा भटवा गांव के रामजन्म पाण्डेय, लामीचौर गांव के शंकर शर्मा और ढेबवा गांव निवासी अवध किशोर राय को सम्मानित किया गया। अलावा के कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर देव रंजन सिंह, प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय राय, डॉ. शशि शेखर सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, उमेश प्रधान, धनंजय राय, दुर्गा राय, मार्कण्डेय राय शर्मा, रंजीत राय, अखिलेश शाही, अमरेश शाही, मनोज तिवारी, अर्जुन बैठा, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, गिरीश राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार