दुकानदार से मारपीट कर 20 हजार की लूट

आरा। पुलिस की कथित चौकसी के बावजूद हसनबाजार में दुकानदारों से मारपीट, लूटपाट और रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। हालिया घटना हसनबाजार थाना के समीप अवस्थित एक मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने आए चार की संख्या में बदमाश दुकानदार से मारपीट कर करीब 20 हजार रुपये दुकान के गल्ले से जबरन निकाल कर वहां से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित दुकानदार संदेश सिंह की ओर से एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। पीड़ित दुकानदार के अनुसार गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वे अपनी दुकान में थे। तभी एक नामजद समेत चार लोग उनकी दुकान में आये और दो सौ रुपये का नोट देते हुए एक मोबाइल नंबर पर 149 रुपये का रिचार्ज करने को कहा। मोबाइल पर रिचार्ज करने के बाद दुकानदार दो सौ का नोट रखने और बाकी पैसा वापस करने के लिए जैसे ही अपना गल्ला खोला, आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट करने के क्रम में ही आरोपियों ने दुकान के गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपये जबरन निकाल लिए। रुपये निकलने के बाद चारों दुकान के बाहर खड़ी एक ही बाइक पर सवार होकर वहा से फरार हो गए। बीच बाजार में घटित दुकानदार से मारपीट और लूटपाट की घटना से स्थानीय व्यवसायियों व आम लोगों में काफी आक्रोश का माहौल बन गया है।

योगेन्द्र हत्याकांड में छह के विरुद्ध इश्तेहार जारी यह भी पढ़ें
हसनबाजार ओपी प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार