प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को हाथों हाथ कृषि ऋण मिलेगा



पश्चिमी चंपारण। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को हाथों हाथ कृषि ऋण मिलेगा। सभी कृषिकर्मी अपने अपने क्षेत्र के किसानों को इसकी जानकारी दें। ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सके। खास बात यह है कि कृषि ऋण के लिए आवेदन करने वाले किसानों को कोई अन्य कागजात नहीं देना होगा। कृषिकर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कृषि पदाधिकारी पृथ्वीचंद ने कही। बगहा दो प्रखंड ई-किसान भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में आ चुके आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई। बीएओ ने कहा कि 27 फरवरी तक केसीसी के लिए आवेदन लिया जाएगा। समय कम है, इसलिए अपने अपने क्षेत्र में सभी इच्छुक किसानों का आवेदन जमा करें। बैठक में विभिन्न कृषि योजनाओं के की समीक्षा की गई। बीएओ ने कर्मियों को अपने अपने आवंटित पंचायतों में रहकर किसानों की मदद को कहा गया। उक्त बैठक में सम्मान निधि योजना के लंबित आवेदनों के निष्पादन पर जोर दिया गया। बैठक में कृषि सलाहकार वेदप्रकाश पाठक, सतीश दूबे, राहुल कुमार, बड़ेलाल प्रसाद, नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
औचक जांच में खुली पोल, बंद पाए गए 14 आंगनबाड़ी केंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार