12 परीक्षा केंद्रों पर 18503 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

अरवल। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें छह परीक्षा केंद्र छात्रा के लिए तथा उतने ही परीक्षा केंद्र छात्र के लिए बनाए गए हैं। छात्रा के लिए उच्च विद्यालय उमैराबाद, गोदानी सिंह कॉलेज, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय अरवल ,उच्च विद्यालय मिर्जापुर तथा ऊंच विद्यालय कुर्था, जिए उच्च विद्यालय अरवल तथा छात्र के लिए फतेहपुर संडा कॉलेज, उच्च विद्यालय इटवा ,उच्च विद्यालय करपी, उच्च विद्यालय किजर, एसजेएस कॉलेज कुर्था एवं उच्च विद्यालय सच्चाई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बीपीओ दीनानाथ विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 4495 तथा द्वितीय पाली में 4405 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार छात्र प्रथम पाली में 4760 एवं द्वितीय पाली में 4843 शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित किए जाने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है।उन्होंने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा में कुल 18503 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें 8900 छात्रा एवं 9603 छात्र शामिल होंगे।

बढ़ चढ़कर युवा सेना में हों शामिल देश सेवा का मिलेगा मौका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार