तीन दर्जन से अधिक स्कूलों में लटकेंगे ताले



रोहतास । 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के दौरान तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों में ताले लटक सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्त किए जाने के बाद हेडमास्टर से लेकर सहायक शिक्षक तक को लगा दिया गया है। कारण कि नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। डीईओ प्रेमचंद्र ने कहा कि विभाग के लिए परीक्षा महत्वपूर्ण है। एक-दो दिन में शिक्षकों की उपलब्धता हो जाने के बाद जिस विद्यालय में शिक्षक की कमी होगी, वहां के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद करते हुए वापस भेज शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार