सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता दंपती की मौत मामले में मामला दर्ज

लखीसराय। लखीसराय थाना क्षेत्र के रेहुआ-मुरवड़िया पथ पर बजरंगबली मंदिर के समीप गुरुवार को टाटा सुमो विक्टा की ठोकर से बाइक सवार अधिवक्ता दंपती की मौत मामले में मृतक अधिवक्ता के भाई महिपाल सिंह के बयान पर लखीसराय थाना में चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने टाटा सुमो विक्टा के चालक जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के करमा निवासी अनिल कुमार के पुत्र गौतम कुमार को जेल भेज दिया है। जबकि हिरासत में लिए गए एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने छोड़ दिया है। लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के भाई ने सिर्फ टाटा सुमो विक्टा के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इसलिए हिरासत में लिए गए एक अन्य व्यक्ति को छोड़ दिया गया है। अधिवक्ता पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी बलराम सिंह एवं उनकी एएनएम पत्नी सुधा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीण हत्या की नीयत से टाटा सुमो विक्टा से ठोकर मारने की आशंका जता रहे थे। परंतु मृतक के भाई ने चालक के विरुद्ध सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है।

मैट्रिक परीक्षा में व्यवधान डालने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार