साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

जमुई। सिकंदरा पुलिस के सहयोग से उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड महादेव सिमरिया गांव निवासी विकास केशरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड पुलिस दो दिन पूर्व जमुई पहुंची थी।

गिरफ्तार युवक के संबंध में उत्तराखंड से आए पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) टेलीविजन शो की चर्चा करते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायबाला निवासी आकाश वर्मा को फोन कर केबीसी में गिफ्ट सेलेक्ट होने की बात बताते हुए प्रोसेसिग शुल्क की मांग की। इस तरह से भ्रमित करते हुए छोटी छोटी राशि की मांग पर साइबर मास्टरमाइंड युवक के खाते में छह लाख 50 हजार रुपये जमा कर दी। बाद में जब इसका पता लगाया तो मामला साइबर अपराध से जुड़ा निकला। युवक के एकाउंट नंबर में दिए गए पते के आधार पर पहुंची पुलिस सिकंदरा पुलिस के सहयोग से विकास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी अभियान में उत्तराखंड पुलिस के अवर निरीक्षक विनोद सिंह, प्रवीण कुमार, विक्रम सिंह के अलावा सिकन्दरा थानाध्यक्ष राजब‌र्द्धन कुमार दलबल के साथ शामिल थे।
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार