गबन के आरोप में वार्ड सचिव व अध्यक्ष पर प्राथमिकी

जहानाबाद। ओकरी ओपी क्षेत्र के मोदनगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना के कार्य में राशि का गवन करने व अनियमितता बरतने के आरोप में पंचायत सचिव विजय कुमार के बयान के आधार पर दो वार्ड सचिव तथा वार्ड अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि वार्ड संख्या तीन के पूर्व वार्ड सचिव शैलेश कुमार एवं अध्यक्ष रामइकबाल शर्मा ने मिलकर नल जल योजना के कार्य को लेकर पांच लाख 97 हजार 500 रूपए की निकासी की गई। इतना ही नहीं वर्तमान वार्ड सचिव संजय कुमार ने भी वार्ड अध्यक्ष रामइकबाल शर्मा ने मिलकर तीन लाख पांच हजार रूपए की निकासी कर ली गई। सूचक ने उल्लेख किया है कि वर्तमान वार्ड सचिव तथा अध्यक्ष ने स्टाटर की चोरी होने का रिपोर्ट थाने में देने की बात कही लेकिन अभिलेख नहीं लिखाया गया। बीडीओ के द्वारा कनीय अभियंता ने जांच के दौरान इस योजना में कई अनियमितता पाई गई। जिससे यह स्पष्ट होता है कि राशि का सदुपयोग नहीं किया गया। साथ में योजना में लगे सामाग्री की गुणवता भी ठीक नहीं रहने के कारण सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस द्वारा तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है।

रालोसपा समर्थकों ने दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार