पति से ग्राम कचहरी में नहीं करवाएं न्याय

दरभंगा। कबीरचक पंचायत भवन पर आयोजित सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिवों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन सेवानिवृत्त जिला जज कन्हैया राम व आरडीपाल ने उपस्थित सभी को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण समाप्ति के अवसर पर प्रशिक्षण में बताए गए सभी कानून के बिदुओं पर प्रशिक्षण पाने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में अच्छे अंक लाने वालों को जिला जज की ओर से ग्रीन अंक दिया गया। प्रशिक्षण के समाप्ति के अवसर पर जिला जज आरडी पाल ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महिला जनप्रतिनिधि अपने बदले अपने पति से ग्राम कचहरी में न्याय नहीं करवाएं। यह कानूनन अपराध है। जब सरकार की ओर से कानून में महिलाओं के लिए जगह बनाई गई है तो महिला जनप्रतिनिधि क्यों न अपने आप को सबल बनाएं। कोई काम लोग सीख कर नहीं आते हैं। सब यही सीखते हैं और यही छोड़ कर चले जाते हैं। मौके पर बीडीओ रवि सिन्हा, बीपीआरओ बिन्यानंद झा, सरपंच अरमान खान, सरपंच आफताब आलम व अन्य सभी जनप्रतिनिधि सरपंच उपसरपंच न्याय मित्र व न्याय सचिव उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार