मेंहदार मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप बनेगा नियंत्रण कक्ष

सिवान । प्रखंड के मेंहदार में 20 फरवरी को आयोजित होने वाले चौथे मेंहदार महोत्सव व 21 फरवरी को लगने वाले महाशिवरात्रि मेले में सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार की दोपहर एसडीओ संजीव कुमार ने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के साथ मेंहदार मंदिर न्यास समिति के सदस्यों साथ तैयारी की समीक्षा की। एसडीओ ने मंदिर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष व मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कमलदाह सरोवर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया व न्यास समिति को सभी घाटों के बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, पश्चिमी द्वार, उत्तरी द्वार, गर्भ गृह समेत दर्जन भर जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कमलदाह सरोवर के घाट पर किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने शौचालय पेयजल प्रकाश व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर न्यास समिति के साथ विचार विमर्श किया। अधिकारियों ने मंदिर परिसर में लगे सभी सीसी कैमरा को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय, सदस्य शर्मा सिंह आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार