मार्च तक करा लें शौचालय का निर्माण: डीडीसी

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के झाड़ा पंचायत भवन में ग्रामीणों व अधिकारियों के साथ उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने बैठक कर लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत में शौचालय निर्माण की सुस्त गति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद छूटे हुए घर में शौचालय निर्माण का कार्य चलेगा जो मार्च के बाद बंद हो जाएगा। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जिनलोगों ने भी शौचालय नहीं बनवाए हैं वो हर हाल में मार्च माह के समाप्ति तक निर्माण करवा लें अन्यथा ऐसा न हो कि वो सरकार की इस योजना से वंचित रह जाए। ग्रामीणों के द्वारा आर्थिक तंगी की जानकारी दिए जाने पर डीडीसी ने उपस्थित बीडीओ परशुराम सिंह, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छताग्राही को ऐसे लोगों चिह्नित कर उनकी समस्या का समाधान करने को कहा। इस दौरान डीडीसी ने खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्परिणाम से भी अवगत कराया। बैठक में डीडीसी के अतिरिक्त महेन्द्र राय, मो. मुर्तूजा, गुड्डू सहित मुखिया आशादेवी, मनोज राम, विपिन पासवान, हरेराम ठाकुर, मो. नईम सहित अन्य उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार