लीड.. 39 केंद्रों पर आज से मैट्रिक परीक्षा, 31,061 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पूर्णिया। मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा जिलांतर्गत 39 केंद्रों पर होगी। इसमें 31,060 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम दिन 17 फरवरी को विज्ञान एवं 18 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली प्रात: 9.30 से दोपहर 12.15 एवं द्वितीय पाली दोपहर 1.45 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को चप्पल में आना होगा।

परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल के अलावा बायसी, बनमनखी एवं धमदाहा में बनाया गया है। सदर अनुमंडल में 25, धमदाहा में सात, बायसी में चार एवं बनमनखी में तीन परीक्षा केंद्र है। इनमें छात्राओं के लिए 21 एवं छात्रों के लिए 18 केंद्र शामिल हैं। सदर अनुमंडल का परीक्षा केंद्र-- उर्स लाइन कॉन्वेंट ग‌र्ल्स उवि, जवाहर लाल नेहरू स्मारक उवि, गुलाबबाग, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, मरंगा, सेंट पीटर स्कूल हिदी मीडियम, मां काली उवि, मधुबनी, नेशनल डिग्री कॉलेज, रामबाग, राजकीय पोलिटेकनिक, सरस्वती विद्या मंदिर, बाघमारा, मिलिया इंजीनियरिग कॉलेज, रामबाग, राजकीय कन्या उवि, मोहनलाल बजाज कन्या उवि, गुलाबबाग, राजा पृथ्वीचंद उवि, पूर्णिया सिटी, अनचित साह उच्च विद्यालय, बैलोरी, जिला स्कूल, सेंट मेरी इंगलिश मीडियम, बाघमारा, मानस भारती, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल, प्रभातकॉलोनी, बीबीएम उच्च विद्यालय, एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज, रामबाग, पूर्णिया उच्च विद्यालय, रामबाग, पूर्णिया कॉलेज, ब्राईट कैरियर स्कूल, डॉन बास्को स्कूल, सेंटपीटर इंगलिश मीडियम स्कूल, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज। बायसी अनुमंडल में परीक्षा केंद्र-- उच्च विद्यालय बायसी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय बायसी एवं मध्य विद्यालय चरैया, बायसी

बनमनखी अनुमंडल का परीक्षा केंद्र
-----
सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी, मातुराम कन्या उच्च विद्यालय, बनमनखी एवं जीएलएम कॉलेज बनमनखी
धमदाहा अनुमंडल का परीक्षा केंद्र-- प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा, मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन, बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल कुकरौन मकतब धमदाहा, उच्च विद्यालय धमदाहा, बीएनसी डिग्री कॉलेज धमदाहा और मध्य विद्यालय धमदाहा। परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा में प्रवेश नहीं--
--------------------
इंटर की तरह ही मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को चप्पल में ही आना होगा। उन्हें प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी छात्र-छात्रा का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है अथवा भूल से घर पर छूट जाता है, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक के स्कैंड फोटो से उसकी पहचान कर एवं रौलसीट से सत्यापित कर उसको परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी।
छात्राओं के परीक्षा केंद्रों पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी भी वीक्षक या परीक्षार्थियों को अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के भीतर केंद्राधीक्षक के सहयोग में जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे। परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार