शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिलने परेशानी : नवल

मुंगेर। अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तीन माह से नियमित प्राथमिक शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। होली पर्व भी नजदीक है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुंगेर, जमालपुर धरहरा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय से 8 किलोमीटर परिधि में अवस्थित विद्यालय के शिक्षकों को पिछले चार वर्षों से मकान भत्ता नहीं मिलने से आर्थिक क्षति हो रही है। जबकि यह सुविधा संपूर्ण बिहार में लागू है। नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। लगभग तीन वर्षों से हजारों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका शिक्षा विभाग से वेतन निर्धारण के लिए महालेखाकार पटना को नहीं भेजा जा रहा है। जिससे शिक्षकों में काफी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। लगभग 500 शिक्षकों को आज तक पर प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति पत्र निर्गत नहीं करने के कारण उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार